भारत

चुनाव में धांधली रोकने के लिए आधार से लिंक कर लें अपना वोटर आईडी, ECI ने…

यदि आप चुनावी धांधली को रोकने में योगदान देना चाहते हैं तो अपने आधार (Aadhar Card) से अपने Voter ID को लिंक कर लें।

Voter ID with Aadhaar: यदि आप चुनावी धांधली को रोकने में योगदान देना चाहते हैं तो अपने आधार (Aadhar Card) से अपने Voter ID को लिंक कर लें।

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से सभी वोटर को ऐसा सुझाव दिया गया है। बता दें कि यह अनिवार्य प्रक्रिया नहीं है, लेकिन अगर आप चुनाव में धांधली नहीं चाहते हैं, तो आपको आधार से Voter ID लिंक कर लेना चाहिए।

इससे निष्पक्ष चुनाव (Fair Elections) कराने में मदद मिलेगा। यही वजह है कि चुनाव आयोग ने वोटर को Voter ID से आधार लिंक करने का सुझाव दिया है।

किन डॉक्यूमेंट को होगी जरूरत

• Voter ID कार्ड नंबर
• आधार कार्ड
• रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल

कैसे NVSP से आधार वोटर आईड करें लिंक

Step 1: सबसे पहले NVSP के ऑफिशियल पोर्टल https://www.nvsp.in/ या फिर वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर लॉगिन और साइनअप करना होगा।

Step 2: अगर आपने रजिस्टर किया है, तो मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद अकाउंट लॉगिन के लिए OTP दर्ज करें। अगर आप रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो ‘Sign-Up’ पर क्लिक करें।

इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें और इसके बाद कंटीन्यू पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना नाम और पासवर्ड डालकर ओटीटी दर्ज करें। फिर वन टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पा आएगा। इसके बाद साइनअप प्रॉसेस पूरा हो जाएगा।

Step 3: Scroll Down करके आधार कलेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करें और Form 6B फिल करें। इसके बाद आधार और इलेक्शन फोटो आईडी की जरूरत होगी।

Step 4: इसके बाद EPIC नंबर दर्ज करें, जो आपकी वोटर आईडी पर दर्ज होती है। इसके बाद ‘Verify & Fill Form पर क्लिक करें।

Step 5: इसके बाद अपनी पसंदीदा लैंग्वेज चुनकर फॉर्म फिल करें।

Step 6: फिर ‘Next’ ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर ‘Form 6B’ भरकर जरूरी दस्तावेज भरें।

फोन से कैसे आधार वोटर आईडी करें लिंक

• आपको 1950 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा। यह कॉल सुबह 10 AM से 5PM के बीच सोमवार से शुक्रवार के बीच होनी चाहिए।
• कॉल करने पर प्रतिनिधि आपको वोटर आईडी से आधार लिंक करने की सुविधा देंगे। आपको आधार नंबर और EPIC नंबर दर्ज करना होगा।
• इस Verification के बाद आधार से वोटर आईडी लिंक करने का प्रॉसेस पूरा हो जाएगा। इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मिलेगा और आपका आधार Voter ID Card से लिंक हो जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker