लाइफस्टाइल

ऑयली स्किन से पाना चाहते है बरसात के मौसम में छुटकारा, तो लगाएं यह तीन फेस पैक

ये त्वचा को हेल्दी रखन के साथ स्किन से Extra Oil को कम करेंगे। ये फेस पैक स्किन को फ्रेश रखेंगे। जिससे पिंपल्स की समस्या कम होगी

Monsoon Face Pack For Oily Skin : बदलते मौसम के साथ हमें अपने स्किन केयर रूटीन (Skin care routine) को भी बदलना पड़ता है।

मानसून (Monsoon) के मौसम की सुरुवात होने वाली है ऐसे में skin oily रहने से स्किन का रंग काफी डार्क लगता है, पिंपल्स (Pimples) की समस्या और त्वचा काफी डल भी नजर आती है।

वैसे, तो इन समस्याओं को दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह के Products मौजूद हैं।

ये Products महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबक रिजल्ट भी नहीं मिलता है।

ऐसे में मॉनसून में ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack) का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

ये त्वचा को हेल्दी रखन के साथ स्किन से Extra Oil को कम करेंगे। ये फेस पैक स्किन को फ्रेश रखेंगे। जिससे पिंपल्स की समस्या कम होगी।

इन फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन लंबे समय तक Moisturize भी रहेगी। जिससे डल स्किन की समस्या दूर होगी।

आइए जानते हैं मॉनसून में ऑयली स्किन की समस्या को कम करने के लिए कौन से फेस पैक लगाने चाहिए।

ऑयली स्किन से पाना चाहते है बरसात के मौसम में छुटकारा, तो लगाएं यह तीन फेस पैक Want to get rid of oily skin in rainy season, then apply these three face packs

1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
सामग्री

2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

3 चम्मच- गुलाब जल

ऑयली स्किन से पाना चाहते है बरसात के मौसम में छुटकारा, तो लगाएं यह तीन फेस पैक Want to get rid of oily skin in rainy season, then apply these three face packs

कैसे बनाएं फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) और गुलाब जल (Rose water) का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।

अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।

ये पैक स्किन से एक्सट्रा ऑयल को कम करने के साथ पिंपल्स को भी कम करने में मदद करेगा। इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है।

ऑयली स्किन से पाना चाहते है बरसात के मौसम में छुटकारा, तो लगाएं यह तीन फेस पैक Want to get rid of oily skin in rainy season, then apply these three face packs

2. बेसन और हल्दी का फेस पैक
सामग्री

2 चम्मच- बेसन

1 चुटकी- हल्दी

3 चम्मच- गुलाब जल

1 चम्मच- नींबू का रस

ऑयली स्किन से पाना चाहते है बरसात के मौसम में छुटकारा, तो लगाएं यह तीन फेस पैक Want to get rid of oily skin in rainy season, then apply these three face packs

कैसे बनाएं फेस पैक

बेसन और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धोएं।

ये पैक स्किन की रंगत में सुधार करने के साथ ऑयली स्किन को भी दूर करता है।

ऑयली स्किन से पाना चाहते है बरसात के मौसम में छुटकारा, तो लगाएं यह तीन फेस पैक Want to get rid of oily skin in rainy season, then apply these three face packs

3. संतरे के छिलके पाउडर का पैक
सामग्री

2 चम्मच- संतरे के छिलके का पाउडर

1 चम्मच- दही

ऑयली स्किन से पाना चाहते है बरसात के मौसम में छुटकारा, तो लगाएं यह तीन फेस पैक Want to get rid of oily skin in rainy season, then apply these three face packs

कैसे बनाएं फेस पैक

संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।

अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद इस मिश्रण से चेहरे को वॉश करें। ये पैक स्किन को लाइट करने के साथ ऑयली स्किन की समस्या को भी दूर करता है।

मॉनसून में ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker