भारत

देश में कर जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं: जे बी महापात्रा

साक्षरता बढ़ाना जो देश में बहुत ही खराब स्थिति में है

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन जे बी महापात्र ने कहा है कि आयकर विभाग देश में ‘बेहद खराब’ कर जागरूकता या साक्षरता में सुधार लाने के लिए काम कर रहा है ताकि कर भुगतान अदा वाले लोगों और संस्थाओं की संख्या बढ़ाई जा सके। इससे कुल कर संग्रह भी बढ़ेगा।

महापात्र ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संस्थान करदाताओं की संख्या प्रभावी ढंग से बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यहां जो कुछ करने की आवश्यकता है वह है कर संबंधी साक्षरता बढ़ाना जो देश में बहुत ही खराब स्थिति में है।

उन्होंने कहा, ‘‘बैंकों के बारे में लोगों के बीच जानकारी बढ़ी है, लोग अब जानते हैं कि बैंक क्या हैं और उनमें खाता कैसे खुलवाया जाता है। बैंकों ने लोगों की बैंकिंग जानकारी बढ़ाने के लिए निवेश किया है। लेकिन आयकर के मामले में ऐसा नहीं हुआ और अभी यही हमारी प्राथमिकता है।’’

देश में कर आधार को गहरा और व्यापक करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में महापात्र ने कहा कि आयकर विभाग ने हाल में जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में प्रत्येक पखवाड़े होने वाले ‘मुलाकात’ कार्यक्रम का आयोजन किया था।

जिसमें विभाग के लोगों ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और विभाग तथा इसके कामकाज के बारे में उन्हें बताया विभाग का अब तक का सर्वाधिक प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में (16 मार्च तक) 13.63 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker