टेक्नोलॉजी

बेहतरीन फिचर्स के साथ Samsung ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन, अभी लेने पर इतना है डिस्काउंट

Samsung के स्मार्टफोन की भारतीय मार्केट (Indian market) में काफी डिमांड है। Samsung लगातार अपने स्मार्टफोन्स में Update करता रहता है।

Samsung Smartphones: Samsung के स्मार्टफोन की भारतीय मार्केट (Indian market) में काफी डिमांड है। Samsung लगातार अपने स्मार्टफोन्स में Update करता रहता है।

बेहतरीन फिचर्स के साथ Samsung ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन, अभी लेने पर इतना है डिस्काउंट Samsung has launched 2 new smartphones in India. The names of these handsets are Samsung Galaxy M55 5G and Samsung Galaxy M15 5G.

इस बार Samsung ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन Handset के नाम Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G हैं. जहां Galaxy M55 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, वहीं Galaxy M15 5G एक बजट मोबाइल है.

Smartphones की किमत

बेहतरीन फिचर्स के साथ Samsung ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन, अभी लेने पर इतना है डिस्काउंट Samsung has launched 2 new smartphones in India. The names of these handsets are Samsung Galaxy M55 5G and Samsung Galaxy M15 5G.

Samsung Galaxy M55 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है. वहीं Samsung Galaxy M15 5G की कीमत 12,999 रुपये है. Samsung Galaxy M55 5G हैंडसेट खरीदने पर सभी बैंक के कार्ड पर 2 हजार रुपये का Flat Discount मिलेगा. Samsung Galaxy M15 5G को खरीदने पर HDFC Bank के कार्ड पर 1 हजार रुपये का Discount मिलेगा. ये दोनों हैंडसेट Amazon पर सेल के लिए मौजूद हैं.

Samsung Galaxy M15 5G के फिचर्स

बेहतरीन फिचर्स के साथ Samsung ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन, अभी लेने पर इतना है डिस्काउंट Samsung has launched 2 new smartphones in India. The names of these handsets are Samsung Galaxy M55 5G and Samsung Galaxy M15 5G.

Samsung Galaxy M15 5G में 6.5-inch sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Full HD+ Resolution मिलेगा. यह डिस्प्ले 90Hz Refresh Rates के साथ आता है. इसमें 800nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.

Samsung Galaxy M15 5G में MediaTek Dimensity 6100+ के साथ Mali G57 GPU का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 4GB / 6GB रैम मिलेगी. इसमें 128Gb की Internal Storage मिलेगी. यह हैंडसेट 6,000mAh की बैटरी और 25W के फास्ट चार्जर के साथ आता है.

Samsung Galaxy M15 5G का कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy M15 5G में Triple Rear Camera Setup है. इसमें 50MP का Primary Camera है. 5MP का Ultra-Wide Angle Lens है और 2MP का मैक्रो सेंसर है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Samsung Galaxy M55 5G के फिचर्स

बेहतरीन फिचर्स के साथ Samsung ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन, अभी लेने पर इतना है डिस्काउंट Samsung has launched 2 new smartphones in India. The names of these handsets are Samsung Galaxy M55 5G and Samsung Galaxy M15 5G.

Samsung Galaxy M55 5G में 6.7-inch sAMOLED डिस्प्ले और Full HD+ Resolution दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स है. इसमें 1000 Nits की पीक Brightness मिलेगी. सेंटर में पंच होल दिया है.

सैमसंग का यह Handset Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Adreno 644 GPU के साथ आता है. इसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं.

यह Android 14 बेस्ड OneUI 6 पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 4 Android Version Upgrade मिलेंगे और 5 साल के लिए Security Update मिलेंगे. इसमें 5,000mAh की Battery और 45W का फास्ट चार्जर दिया है.

Samsung Galaxy M55 5G का कैमरा

Samsung Galaxy M55 5G में Triple Rear Camera Setup है. Primary Camera 50MP का है. 8MP का Ultra-Wide Angle Lens और 2MP का Macro Lens है. इसमें 50MP का Selfie Camera दिया है.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker