झारखंड

जिन लोगों ने अभी तक जमा नहीं किया हथियार, रांची पुलिस बना रही उनकी लिस्ट

जिन लोगों ने अभी तक थानों में अपने-अपने हथियार जमा नहीं किए हैं, पुलिस ने उनकी सूची बनानी शुरू कर दी है।

Ranchi Police making list of non-deposited Weapons  : जिले में हथियार (Weapon) जमा नहीं करने वाले लोगों की खैर नहीं। हथियारों का शौक रखने वाले लाइसेंसधारियों (License Holders) पर शिकंजा कसने की रांची पुलिस (Ranchi Police) ने तैयारी शुरू कर दी है।

जिन लोगों ने अभी तक थानों में अपने-अपने हथियार जमा नहीं किए हैं, पुलिस ने उनकी सूची बनानी शुरू कर दी है।

SSP चंदन सिन्हा ने रविवार को क्राइम मीटिंग (Crime Meeting) की। SSP ने थानेदारों से लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन की जानकारी ली।

थानेदारों ने SSP को बताया कि जिले में करीब 400 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक थानों में हथियार जमा नहीं करवाए हैं।

जांच में यह बात सामने आयी है कि इसमें से अधिकतर ऐसे लोग हैं, जो लाइसेंस लेने के बाद Ranchi जिले से बाहर चले गए हैं।

3400 के पास लाइसेंस बताया गया कि प्रशासन की ओर से जिले में 3400 को हथियार के लाइसेंस दिए गए हैं। इसमें 2500 शहरी क्षेत्र के हैं।

चुनाव (Election) और पर्व पर प्रशासन सभी को थानों में हथियारों का सत्यापन करने के लिए जमा कराया जाता है।

थानेदारों से सूची मिलने के बाद SSP उसकी पुन जांच करेंगे। इसके बाद फिर से लाइसेंसधारकों की सूची तैयार होगी। इसके बाद SSP यह सूची DC को भेजकर चिह्नित लोगों के हथियार के लाइसेंस रद्द करने की अनुसंशा करेंगे।

इसी आधार पर DC संबंधित लाइसेंसधारकों के हथियार के लाइसेंस को कैंसिल (Cancel) करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker