मनोरंजन

इस वीकेंड बोर होने का कोई चांस नहीं, घर पर देखिए ये शानदार वेब सीरीज

आज हम आपको कुछ ऐसी शानदार वेब सीरीज (Web Series) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप छुट्टी (Holiday) पर घर बैठे OTT पर एंजॉय कर सकते हैं।

Web Series : अगर आप भी वीकेंड (Weekend) पर घर में बैठे-बैठे बोर (Bore) हो जाते हैं तो इस Weekend हम आपको बोर होने बिल्कुल नहीं देंगे।

आज हम आपको कुछ ऐसी शानदार वेब सीरीज (Web Series) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप छुट्टी (Holiday) पर घर बैठे OTT पर एंजॉय कर सकते हैं।

इसके ट्विस्ट (Twist) और टर्न (Turn)आपको खूब एंटरटेन करेंगे। तो लिए आपको बताते हैं उन सभी Web Series के बारे में।

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

Sacred Games

भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Web Series में से एक सेक्रेड गेम्स (Sacred games) को IMBD पर जबरदस्त रेटिंग (Rating) मिली है।

इस सीरीज के ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddique) स्टारर को आप Netflixs पर देख सकते हैं।

मिर्जापुर (Mirzapur)

Mirzapur Season 3

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), दिव्येंदु, अली फज़ल, विक्रांत मैसी, विजय वर्मा, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी स्टारर Mirzapur को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

सीरीज अखंडानंद त्रिपाठी पर केंद्रित है, जिसे कालीन भैया के नाम से भी जाना जाता है, जो मिर्जापुर में अवैध संचालन चलाने वाला एक आपराधिक मास्टरमाइंड है।

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992)

Scam 1992

हंसल मेहता (Hansal Mehta) की पॉपुलर वेब सीरीज (Popular Web Series), स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी, को IMDB पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है।

यह सीरीज एक स्टॉकब्रोकर (Stock Broker) की लाइफ को दिखाती है। आप इसे Sony Live पर देख सकते हैं।

एस्पिरेंट्स (Aspirants)

 Aspirants

नवीन कस्तूरिया, शिवांकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा स्टारर वेब सीरीज Aspirants तीन UPSC उम्मीदवारों पर आधारित है, जो Delhi के राजिंदर नगर में पढ़ाई करते समय दोस्त बन जाते हैं।

इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

Kota Factory 2

राघव सुब्बू की ओर से निर्देशित Kota Factory), 16 वर्षीय वैभव (मयूर मोरे) के जीवन पर आधारित है जो इटारसी से कोटा आता है और यहां IIT की तैयारी करता है।

इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं।

पंचायत (Panchayat)

 Panchayat

पंचायत एक दिल छू लेने वाली वेब सीरीज है, जो फुलेरा गांव में सामने आता है, जहां शहर का एक युवक पंचायत कार्यालय में काम करना शुरू करता है।

इस Popular Web Series को आप Amazon Prime Video पर एंजॉय कर सकते हैं।

पाताल लोक (Patal Lok)

Paatal Lok

यदि आप मिर्जापुर (Mirzapur) और सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) जैसी रहस्यमय वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो आपको लिए पाताल लोक एकदम परफेक्ट है।

यह शो एक पुलिस (police) अधिकारी की जर्नी को बताती है, एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करते समय खुद को संदिग्ध अंडरवर्ल्ड (Underworld) में गहराई से उतरता हुआ पाता है।

इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker