भारत

2022 में अब तक कश्मीर में 100 आतंकवादी मारे गए

मारे गए आतंकियों के पास से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है

श्रीनगर: कश्मीर में इस साल अब तक पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में स्थानीय और विदेशी दोनों तरह के कुल 100 आतंकवादी (Terrorist) मारे गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मारे गए आतंकियों के पास से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, सौ आतंकवादी (71 स्थानीय और 29 विदेशी) इस साल 2022 में पांच महीने और 12 दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए।

50 आतंकवादी (49 स्थानीय और 1 विदेशी) पिछले साल 2021 में इसी अवधि में मारे गए हैं। लश्कर के 63 और जेईएम के 24 आतंकी मारे गए।

कश्मीर (Kashmir) में 2022 की शुरूआत से लेकर अब तक कई आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया।

अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए थे

जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी रविवार को श्रीनगर जिले के पालपोरा संगम इलाके में एक मुठभेड़ में मारा गया।

साथ ही रविवार को भी पुलवामा (Pulwama) जिले के द्रबगाम इलाके में रात भर हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

बीते दिन कुलगाम जिले में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मारा गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker