भारत

Ukraine में Himachal के 149 छात्र अब भी फंसे, अब तक 309 को निकाला गया: जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कहा कि अब तक युद्धग्रस्त यूक्रेन से राज्य के 309 लोगों को निकाला जा चुका है।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 149 छात्र अब भी वहां मौजूद हैं।

ठाकुर ने कहा कि अब भी राज्य के कई छात्र यूक्रेन के खारकीव और सुमि में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि खारकीव से छात्रों को निकालने की शुरुआत होने से कुछ राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि छात्रों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए उड़ानों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दो-तीन दिनों में यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया से बड़ी संख्या में भारतीय वायुसेना और अन्य विमानों के जरिये भारतीयों को वापस लाया गया है।

कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि खारकीव और सुमि में फंसे छात्रों को निकालने के लिए रूस एक सुरक्षित गलियारा मुहैया कराएगा।

कुमारी ने इस गलियारे की वर्तमान स्थिति पर सरकार से जानकारी मांगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि खारकीव और सुमि में फंसे छात्रों के पास पीने का पानी नहीं है।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों से पहले ही बात कर चुके हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि फंसे हुए सभी भारतीय छात्रों को जल्दी ही सुरक्षित भारत वापस लाया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker