जॉब्सझारखंड

झारखंड में होगी 930 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर की नियुक्ति, 26 बैकलॉग के…

रांची: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से राज्य में 930 औद्योगिक प्रशिक्षक अधिकारियों (Industrial Training Officers) की बहाली होगी।

बहाली के लिए श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (Labor Planning and Training Department) ने आयोग को अनुशंसा भेज दी है।

930 में 26 पद बैकलॉग के होंगे। यह तीसरी बार बहाली निकाली गई है। इसके पहले 2 बार बहाली निकालने के बाद प्रक्रिया रद्द हो गई थी।

दोनों श्रेणी के पदों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी (Release of Advertisement) किया गया है। कुल 37 ट्रेड में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति होगी।

अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त 2019 से की जाएगी

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 23 जून से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) भरे जाएंगे।

24 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा और 26 जुलाई तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 28 से 30 जुलाई तक हो सकेगा।

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम आयु (21 वर्ष) की गणना एक अगस्त 2023 से की जाएगी।

अधिकतम आयु (कार्मिक विभाग द्वारा तय) की गणना 1 अगस्त 2019 से की जाएगी।

परीक्षा में तीसरे पत्र के अंकों के आधार पर तैयार होगी मेरिट लिस्ट

3 पत्रों में परीक्षा पूरी होगी। पहले और दूसरे पत्र में 30% अंक लाना जरूरी है। तीसरे पत्र में आए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit list) तैयार की जाएगी।

कंप्यूटर आधारित CBT मोड (Computer Based CBT Mode) में ली जाएगी। इसमें तीन पत्रों की परीक्षा होगी।

पहला पत्र भाषा और सामान्य ज्ञान, दूसरा पत्र क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा तथा तीसरा पत्र तकनीकी ज्ञान का होगा।

प्रत्येक पत्र की परीक्षा दो घंटे की होगी। तीनों ही पत्रों के प्रत्येक प्रश्न तीन अंकों के होंगे।

सही उत्तर के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker