Homeबिहारमणिपुर को लेकर बिहार में सियासत हॉट लालू और ललन ने PM...

मणिपुर को लेकर बिहार में सियासत हॉट लालू और ललन ने PM को घेरा, तो…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

पटना: Manipur में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो (Viral Video of Nude Twerking) को लेकर बिहार में भी सियासत गर्म है।

RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और BJP को घेरा है। इधर, BJP ने भी आईना दिखाया।

नफरत और हिंसा फैलाने वाली पार्टी के लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे

RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने Tweet कर कहा कि मणिपुर में लोकतंत्र, लोकलाज, विश्वास, संस्कृति, सौहार्द, संवाद और मानवता का सरेआम कत्ल हो रहा है।

नफरत और हिंसा फैलाने वाली पार्टी के लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं। इन लोगों को प्रेम, सौहार्द, इंसानियत, सामाजिक एकता एवं भारतीय सभ्यता से कोई लेना-देना नहीं है। मणिपुर में जो हो रहा है, वह शर्मनाक है।

मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली

JDU के अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार (Government of Double Engine) की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित-वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है।

पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों ? मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।

पता नहीं प्रधानमंत्री को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं! विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार क्यों नहीं दिखता है ? उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस घटना पर अब तो मौनव्रत तोड़िए साहब।

कहां ध्यान रहता है इनका…

इधर, ललन सिंह के पूर्वाह्न 11.48 पर किए गए इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए BJP के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न 10.40 पर बयान देते हैं और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष 11.48 पर ट्वीट करते हैं। आनंद ने सवाल पूछा कि कहां ध्यान रहता है इनका।

उन्होंने कहा कि अब आदत से लाचार अध्यक्ष को पान-गुटखा से फुर्सत मिले तब न। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पॉकेट की पार्टी का बागडोर वाकई में बोगस आदमी को सौंप दिया है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...