सलमान और कैटरीना की फिल्म ‘TIGER 3’ जल्द आ रही सिल्वर स्क्रीन पर, दिवाली में…

0
6
Salman and Katrina's film 'TIGER 3' coming soon on the silver screen
Advertisement

Tiger 3 : सिनेमाघरों पर दिवाली के मौके पर सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan and Katrina Kaif) की फिल्म TIGER 3 आने वाली है। जिसको लेकर फैंस बेहद ExcitedB हैं।

टाइगर 3 का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। ट्रेलर के रिलीज से पहले मेकर्स ने कैटरीना कैफ का लुक शेयर कर दिया है। कैटरीना का लुक काफी धांसू है।

सलमान और कैटरीना की फिल्म 'TIGER 3' जल्द आ रही सिल्वर स्क्रीन पर, दिवाली में…-Salman and Katrina's film 'TIGER 3' is coming soon on the silver screen, in Diwali...

सलमान खान ने शेयर किया लुक

कैटरीना का लुक Poster Share करते हुए सलमान खान ने लिखा- जोया। टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आ रहा है। टाइगर 3 दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

भाई का मैसेज

सलमान खान ने हाल ही में Tiger 3  से भाई का मैसेज शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें देशद्रोही कह दिया गया है और वह बदला लेने आ रहे हैं।
टाइगर 3 की बात करें तो इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने यशराज फिल्म्स के तले इसे प्रोड्यूस किया है। ये यशराज फिल्म्स स्पाइ यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। एक था टाइगर, टाइगर जिंदी है, वॉर और पठान के बाद अब टाइगर 3 आ रही है।

ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना (Salman and Katrina) के अलावा इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। इमरान का फिल्म से अभी तक कोई लुक सामने नहीं आया है।

सलमान और कैटरीना की फिल्म 'TIGER 3' जल्द आ रही सिल्वर स्क्रीन पर, दिवाली में…-Salman and Katrina's film 'TIGER 3' is coming soon on the silver screen, in Diwali...

फैंस बेहद एक्साइटेड

सलमान खान के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे Comment कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ट्रेलर आने में 6 दिन बचे हैं। टाइगर और जोया। वहीं दूसरे ने लिखा- सलमान सर वेट नहीं हो रहा है अब टाइगर 3 का। एक ने लिखा- वाह सुपर्ब।