पुलिस के हत्थे चढ़ा TPC उग्रवादी जेठ गंझू, दो ऑटोमेटिक हथियार और कारतूस…

0
22
Advertisement

TPC Militant Jeth Ganjhu: तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) उग्रवादी (Militant) जेठा गंझू को चतरा (Chatra) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। SP राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इस क्रिया को अंजाम दिया है।

जेठा गंझू वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के नारायणतरी इलाके में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। कहा जाता है कि जेठा गंझू एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू के दस्ते का मारक सदस्य है। उसके पास से दो ऑटोमेटिक हथियार के साथ भारी मात्रा में कारतूस व अन्य नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं।

पुलिस जवानों पर की थी फायरिंग

जेठा ने ही अफीम विनष्टीकरण अभियान से लौट रही पुलिस पार्टी को निशाने पर लेकर Firing की थी। इस घटना में सदर थाना के जवान सिकंदर सिंह व जोरी थाना के जवान सुकन राम शहीद हो गए थे। आरक्षी आकाश सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।