Homeझारखंड… और स्ट्रांग रूम के नजदीक अचानक पहुंच गया EVM से भरा...

… और स्ट्रांग रूम के नजदीक अचानक पहुंच गया EVM से भरा ट्रक, इसके बाद…

Published on

spot_img

EVM’s in Strong Room: जौनपुर में शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बने Strong Room में उस समय हड़कंप मच गया जब EVM से भरा एक मिनी ट्रक यहां पहुंचा।

मौके पर मौजूद सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) के समर्थकों ने ट्रक को रोका और पूछताछ शुरू की। ट्रक पर सवार ड्राइवर और अधिकारी ने बताया कि ये रिजर्व EVM हैं, जो Voting के दौरान खराब होने पर बदली जाती हैं और गलती से यहां आ गईं।

देखते ही देखते मौके पर सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। मौके पर DM, SP सेत अन्य अधिकारी पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि EVM मशीन को जिस तरह से बिना जांच पड़ताल के मिनी ट्रक के जरिए यहां लाया गया, उसे यह संदेह पैदा होता है कि वोटों की गिनती के दौरान कुछ गड़बड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है।

सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि रात लगभग 10-11 बजे के आसपास मिनी ट्रक बदलापुर की तरफ से आया। यह फिरोजाबाद नंबर की गाड़ी है। इसे बड़ी सावधानी के साथा लगाया गया। पार्टी के साथियों ने गाड़ी को देखा तो उसका पीछा किया। जब गाड़ी रूकी तो पूछा कि ये गाड़ी कहां जा रही है और इसमें क्या है तो कोई जवाब नहीं मिला। एक पुलिसकर्मी भी साथ में था।

इसके बाद ड्राइवर भाग गया। गाड़ी एक घंटे सा ज्यादा समय तक खड़ी रही। फिर लोगों ने देखा और इस पर चर्चा की। थोड़ी देर बाद अधिकारियों से बातचीत हुई। जिलाधिकारी ने पहले इसे मछलीशहर का बताया। बाद में उन्होंने कहा कि इसमें मुंगरा बादशाहपुर की रिजर्व ईवीएम मशीनें हैं।

एक तरफ यह है कि BJP हार रही है। मशीनों के बारे में पहले से सभी को शक है। हमें भी शक है, लोगों को भी शक है और पूरे देश के लोगों को भी शक है। किसी को इन लोगों पर भरोसा नही है, ऐसे में ऐसी घटना घट जाने से और विश्वास नही रहा। जिलाधिकारी ने कहा है कि हम लिस्ट दिखा देते हैं।

आखिरकार कागजों के मिलान के बाद यह पता चला कि यह EVM रिजर्व रखी गई थीं। गलती से कलेक्टर परिसर के स्थान पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंच गई।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि ARO हेड क्वाटर की रिजर्व मशीनें हैं। ट्रक मुंगरा बादशाहपुर से वेयर हाउस के लिए जा रहा था।

बाहर जाम था, तो चार्ज में रहे नायाब तहसीलदार ने यहां के नायाब तहसीलदार से बात की और ट्रक यहां खड़ा करा दिया। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी और समर्थकों ने इसका विरोध करते हुए सवाल किए।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसके पहले ही स्ट्रांग रूम सील किया जा चुका है। जिसके बाद लिस्ट के द्वारा सभी EVM का मिलान करा दिया गया है। लोग संतुष्ट हैं।

spot_img

Latest articles

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

पिठौरिया थाना प्रभारी अभय कुमार हुए सम्मानित, अपराध नियंत्रण में शानदार काम के लिए SP ने दी बधाई

Jharkhand News: पिठौरिया थाना प्रभारी पु.अ.नि. अभय कुमार को 21 अगस्त 2025 को लुंबा...

जमशेदपुर में भारत-पाक क्रिकेट मैच पर कड़ा विरोध, खेल मंत्री की तस्वीर जलाई

Jharkhand News: जमशेदपुर में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (पूर्वी भारत) के अध्यक्ष सतनाम...

खबरें और भी हैं...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

पिठौरिया थाना प्रभारी अभय कुमार हुए सम्मानित, अपराध नियंत्रण में शानदार काम के लिए SP ने दी बधाई

Jharkhand News: पिठौरिया थाना प्रभारी पु.अ.नि. अभय कुमार को 21 अगस्त 2025 को लुंबा...