झारखंड

गैस सिलेंडर से खाना बनाते वक्त खपरैल मकान में लगी आग, 4 लोग जख्मी…

गिरिडीह: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) से एक खपरैल मकान में आग (Fire In Tile House ) लग गई।

बताया जा रहा है कि आग बुझाने के क्रम में 4 लोग जख्मी (Wounded) हो गए हैं तथा 1,54,000 नकद सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। मामला गिरिडीह में धनवार के जेरुआडीह का है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।

एक्सपायर्ड सिलेंडर की हुई थी डिलीवरी

पीड़ित मोती राउत (Moti Raut) ने बताया कि Indane Gas के Expired सिलेंडर की डिलीवरी के कारण घटना घटी। खाना बनाने के दौरान गैस लीक हुआ और आग धधक कर फैल गई।

जबतक लोग जमा हुए, तब तक आग पूरे घर मे फैल चुकी थी। जानकारी देने के बाद भी रास्ता खराब होने के कारण गांव की सीमा तक पहुंच कर भी घर तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई।

आग बुझाने के क्रम में सोमार राउत, तोड़ी राउत, छोटेलाल यादव, राजेन्द्र यादव जख़्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद रेफर कर दिया गया है।

मुआवजा देने की मांग घटना

जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, कांग्रेस नेता दिवाकर सिंह, पूर्व मुखिया दयाशंकर सिंह, विरंची सिंह, जय प्रकाश सिंह, त्रिभुवन सिंह ने सरकार व प्रशासन (Government and Administration) से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।

प्रमुख गौतम सिंह व मुखिया डेजी देवी ने (Gautam Singh and Chief Daisy Devi) सहयोग का भरोसा दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker