झारखंड

लोहरदगा में आवास निर्माण पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई

लोहरदगा: DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (Rural) की समीक्षा बैठक (Review Meeting) की गई।

बैठक में वर्ष 2022-23, 2021-22 और 2021 से पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में प्राप्त लक्ष्य, लक्ष्य के विरुद्ध पूर्ण आवास व लंबित आवास, किश्त राशि का भुगतान आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई।

बैठक में अप्रैल माह में निर्धारित संख्या में आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया

बैठक में मार्च व अप्रैल माह में निर्धारित संख्या (Fixed Number) में आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया। जिन लाभुकों के बैंक खाता (Bank Account) का सत्यापन नहीं हुआ है उसे एक दिन में कर लें। साथ ही जो लाभुक आवास योजना (Housing Scheme) की राशि प्राप्त कर चुके हैं और अब तक पूर्ण नहीं किये हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी प्रखण्डों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित

बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, PM आवास जिला समन्वयक KK गुप्ता और सभी प्रखण्डों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker