रांची में कोयला कारोबारी पर जानलेवा हमला, अमन साहू गिरोह ने ली जिम्मेदारी

News Aroma Media
2 Min Read
2 Min Read

Ranchi Crime News: रांची के बरियातू इलाके में दिनदहाड़े कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना की जिम्मेदारी अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने ली है।

अपराधियों ने 12 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहले से घात लगाए थे अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार, बरियातू थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास वाली गली से जैसे ही कोयला कारोबारी अपने कार से बिपिन मिश्रा आगे बढ़े, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोयला कारोबारी के परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं। कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा बरियातू इलाके में ही रहते हैं।

- Advertisement -

बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुए हैं, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोलीबारी की घटना का जिम्मा लिया है। मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बिपिन मिश्रा पर हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूं। विपिन मिश्रा बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी। उन्होंने बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले सभी ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों को काम बंद करने की चेतावनी दी है।

Share This Article