झारखंड

Alert! झारखंड में तेजी से पंजा फैला रहा कोरोना, जांच की रफ्तार धीमी!

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की बढ़ती स्पीड चिंताजनक स्थिति पैदा कर रही है। सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

राज्य में पिछले 6 दिनों में 306 मरीज नए मिले हैं। 1 से 10 अप्रैल के बीच 78 नए मरीज मिले थे। 25 अप्रैल के बाद से संक्रमण की स्पीड (Transition Speed) ज्यादा बढ़ी है।

जमशेदपुर की स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। यहां 89 छात्राओं (Female Students) सहित 103 नए मामले मिले हैं। प्रतिदिन लगभग 4 से 5000 सैंपल की जांच की जा रही है।

Alert! झारखंड में तेजी से पंजा फैला रहा कोरोना, जांच की रफ्तार धीमी!-Alert! Corona is spreading rapidly in Jharkhand, the speed of investigation is slow!

जांच की रफ्तार धीमी, पेंडिंग मामले ज्यादा

यह देखने में आ रहा है कि राज्य में सैंपल टेस्टिंग (Sample Testing) की रफ्तार धीमी है और पेंडिंग मामले अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। 25 अप्रैल तक पेंडिंग मामलों की संख्या 6574 तक पहुंच गई।

18 मार्च को केवल 910 सैंपल की जांच पेंडिंग में थे। जांच रिपोर्ट के लिए लंबी प्रतीक्षा के कारण Infection का प्रभाव ज्यादा व्यापक दिख रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker