झारखंड

रांची डेली मार्केट की सभी दुकानें शुक्रवार को रहेंगी बंद, जानें क्यों

पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का विरोध रांची में भी हुआ शुरू

रांची : पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का विरोध अब रांची (Ranchi) में भी शुरू हो गया है।

इसको लेकर गुरुवार को मो. हाशिम की अध्यक्षता में न्यू डेली मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (New Daily Market Traders Association) की बैठक हुई। इस बैठक में शुक्रवार को डेली मार्केट की सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया।

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जुमे की नमाज के बाद डेली मार्केट के बाहर दुकानदार इस मसले को लेकर प्रदर्शन भी करेंगे।

एसोसिएशन (Association) के अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से ही दुकानें नहीं खुलेंगी। इस दौरान मौन-प्रदर्शन किया जाएगा।

10 जून को शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों की सभी दुकानें बंद रहेंगी

बंद के दौरान नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) को फांसी देने की मांग भी की जाएगी। इधर, समाज के लोग व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से प्रतिष्ठानें बंद करने की अपील भी कर रहे हैं।

साथ ही सभी लोगों से इस बात की गुजारिश भी की जा रही है कि बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि 10 जून को शहर के मुस्लिम (Muslim) बहुल इलाकों की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

Back to top button
x
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker