भारत

केले के पत्ते पर अमेरिकी राजदूत ने साउथ इंडियन खाना खा लिया आनंद, तस्वीरें शेयर कर बोले- चेन्नई ने जीत लिया दिल

यहां उन्होंने पारंपरिक केले के पत्ते (Banana Leaves) पर दक्षिण भारतीय भोजन (South Indian Food) का आनंद लेते हुए समय बिताया

नई दिल्ली: अमेरिकी राजदूत (American Ambassador) Eric Garcetti ने बुधवार को भारतीय व्यंजन का आनंद लिया।

अमेरिकी राजदूत नई दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन (Tamil Nadu Bhavan) पहुंचे थे।

यहां उन्होंने पारंपरिक केले के पत्ते (Banana Leaves) पर दक्षिण भारतीय भोजन (South Indian Food) का आनंद लेते हुए समय बिताया।

केले के पत्ते पर अमेरिकी राजदूत ने साउथ इंडियन खाना खा लिया आनंद, तस्वीरें शेयर कर बोले- चेन्नई ने जीत लिया दिल American ambassador enjoyed eating South Indian food on banana leaf, shared photos and said - Chennai has won hearts

दक्षिण भारत के व्यंजनों से प्रभावित हुए अमेरिकी राजदूत

भारत में अमेरिकी राजदूत Eric Garcetti ने ट्वीट कर कहा- “दिल्ली में तमिलनाडु भवन से वणक्कम ! आज, मैंने केले के पत्ते पर प्रतिष्ठित दक्षिण भारतीय थाली चखी, और मैं इन स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजनों से बहुत प्रभावित हूं।”

केले के पत्ते पर अमेरिकी राजदूत ने साउथ इंडियन खाना खा लिया आनंद, तस्वीरें शेयर कर बोले- चेन्नई ने जीत लिया दिल American ambassador enjoyed eating South Indian food on banana leaf, shared photos and said - Chennai has won hearts

दक्षिण भारतीय स्वाद के कारण अब चेन्नई (Chennai) जाने की इच्छा बढ़ गई है। मैं जल्द ही Chennai जाना चाहूंगा।

इसी से जुड़े एक वीडियो में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि उन्हें केले के पत्ते पर खाना खाना है और वह भी बिना कटलरी (चम्मच) के।

केले के पत्तों के उपयोग की दी जानकारी

इस दौरान उन्हें केले के पत्तों के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने खाना खाने के लिए भवन में मौजूद कुछ लोगों से भी बातचीत की।

गार्सेटी ने आगे कहा, “चेन्नई, तुमने मेरा दिल जीत लिया है और मैं तुम्हारे पास जल्द ही आने के लिए उत्साहित हूं।”

इससे पहले एरिक गार्सेटी ने भारत के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से मुलाकात की।

इस मुलाकात में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर चर्चा हुई।केले के पत्ते पर अमेरिकी राजदूत ने साउथ इंडियन खाना खा लिया आनंद, तस्वीरें शेयर कर बोले- चेन्नई ने जीत लिया दिल American ambassador enjoyed eating South Indian food on banana leaf, shared photos and said - Chennai has won hearts

 

सबसे ज्यादा भारत के छात्र पढ़ने जाते हैं अमेरिका

अमेरिकी दूतावास (American Embassy) में मीडिया से बात करते हुए एरिक गार्सेटी ने कहा कि किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा भारतीय छात्र (Indian Student) पढ़ाई के लिए America जाते हैं।

गार्सेटी ने कहा कि यह देखना सुखद है कि भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हो रहे हैं।केले के पत्ते पर अमेरिकी राजदूत ने साउथ इंडियन खाना खा लिया आनंद, तस्वीरें शेयर कर बोले- चेन्नई ने जीत लिया दिल American ambassador enjoyed eating South Indian food on banana leaf, shared photos and said - Chennai has won hearts

बीते साल भारत से सबसे ज्यादा छात्र पढ़ाई करने अमेरिका गए और आने वाले कुछ साल यह स्थिति नहीं बदलने वाली है।

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि साल 2022 में अमेरिका पढ़ने गया हर पांचवा छात्र भारतीय था।

उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र ना सिर्फ अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं बल्कि दशकों से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker