जॉब्स

असम में 10000 शिक्षकों की होगी बहाली, विस्तृत जानकारी के लिए…

Jobs in Assam Education Department: शिक्षा विभाग (Education Department) में 10 हजार पद रिक्त हैं। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री ने की हैं।

इस भर्ती की घोषणा करते हुए CM हिमंत बिस्वा शर्मा (CM Himanta Biswa Sharma) ने कहा कि हम 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां सृजित करने के अपने वादे को पूरा करेंगें।

असम में 10000 शिक्षकों की होगी बहाली, विस्तृत जानकारी के लिए… - 10000 teachers will be reinstated in Assam, for detailed information…

इन भर्तियों का विज्ञापन जिले-वार, विषय-वार और श्रेणी वार आधिकारिक वेबसाइट madiyamik.assam.gov.in और dee.assam.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

असम में 10000 शिक्षकों की होगी बहाली, विस्तृत जानकारी के लिए… - 10000 teachers will be reinstated in Assam, for detailed information…

X पर की गई इसकी घोषणा

असम सरकार ने राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) के तहत विभिन्न प्रांतीयकृत माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक शिक्षकों की 7,249 रिक्तियों और स्नातकोत्तर शिक्षकों की 1,424 रिक्तियों की भर्ती की घोषणा की है।

अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए असम CM ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलें।

असम में 10000 शिक्षकों की होगी बहाली, विस्तृत जानकारी के लिए… - 10000 teachers will be reinstated in Assam, for detailed information…

हिंदी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

इस बीच, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने निम्न प्राथमिक विद्यालयों (Lower Primary schools) के लिए 3,800 सहायक शिक्षकों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1,750 सहायक शिक्षकों, विज्ञान शिक्षकों और हिंदी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

असम में 10000 शिक्षकों की होगी बहाली, विस्तृत जानकारी के लिए… - 10000 teachers will be reinstated in Assam, for detailed information…

आवेदक की योग्यता और आयु सीमा

स्नातक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में PG की डिग्री होनी चाहिए। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक पद के लिए B.Ed होना चाहिए।

असम में 10000 शिक्षकों की होगी बहाली, विस्तृत जानकारी के लिए… - 10000 teachers will be reinstated in Assam, for detailed information…

ग्रेजुएट शिक्षक पद (Graduate teacher post) के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 21 वर्ष के 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।

उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की की जाएगी। योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

 

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker