Indian Navy में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती, जानिए चयन प्रक्रिया और फिजिकल टेस्ट के नियम

News Aroma Desk

Indian Navy Agniveer Recruitment: अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत इंडियन नेवी में एमआर (MR) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इस पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 13 मई से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई है।

आवश्यक योग्यता

० परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 10 वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल होने चाहिए।
०इस परीक्षा के लिए Apply करने के लिए पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए 157 सेमी हाइट होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

० इस भर्ती के लिए सबसे पहले आप को इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) देना होगा।
० INET के जरिए जो बच्चे चयनित होंगे उन्हें इसके बाद पीएफटी यानी कि Physical Fitness Test देना होगा।
० फिजिफल फिटनेस टेस्ट को जो अभ्यार्थी क्लियर कर लेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट देना होगा।
० अंत में लिखित परीक्षा और सभी अन्य परीक्षाओं के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

क्या होंगे फिजिकल टेस्ट के नियम

फिजिकल टेस्ट के तहत महिलाओं को कुल 8 मिनट में 1।6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी और इसके साथ ही उन्हें 15 उट्ठक बैठक, 10 बेंट नी सिट अप्स और 10 पुश अप करने होंगे।

पुरुषों को Physical Test में 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी और इसके साथ उन्हें 15 पुशअप, 15 बेंट नी सिट अप और 20 उट्ठक बैठक पूरे करने होंगे।

वेतन

अग्निवीर भर्ती के तहत चयनित लोगों को पहले साल 30 हजार रुपए प्रति महीने की सैलरी मिलेगी। दूसरे साल इनकी तनख्वाह बढ़कर 33 हजार रुपए होगी, तीसरे साल 36,500 होगी और चौथे साल तक 40 हजार रुपए हो जाएगी। इसके अलावा चयनित लोगों को हार्दशिव अलाउंस और कई अन्य प्रकार की सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी।

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए आप का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिया आप को 550 रुपए की फीस देनी होगी जिसके साथ 18 फीसदी GST भी शामिल होगी।

x