झारखंड

ITI स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह बात…

बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित खिरगांव सिरका में ITI के 22 साल के एक स्टूडेंट भोला पासवान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Hazaribagh Suicide: बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित खिरगांव सिरका में ITI के 22 साल के एक स्टूडेंट भोला पासवान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पुलिस को भोला की जेब से Suicide Note भी मिला है। इसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से फांसी लगा रहा हूं। मेरे परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

पिता ने स SP और DGP को दिया आवेदन

मृतक के पिता नारायण पासवान ने पुलिस प्रताड़ना (Police Torture) के कारण बेटे के आत्महत्या (Suicide) करने का आरोप लगाया है। इस संबंध मेंएसपी और DGP को आवेदन दिया है।

कहा है कि मोबाइल चोरी के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने भोला को थाने बुला लात-घूसों से पीटा। इस कारण भोला ने फांसी लगा ली। इधर, थानेदार बिट्टू रजक ने आरोप को गलत बताया है। चोरी की शिकायत दर्ज होने पर भोला को थाने बुलाया था।

बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बिट्टू रजक ने बताया कि पुलिस के पास मोटरसाइकिल से मोबाइल उठाने की शिकायत दर्ज हुई थी CCTV फुटेज में उक्त युवक को मोबाइल उठाते देखा गया था। पूछताछ की गई। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर मोबाइल पर रिकवर किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker