झारखंड

हजारीबाग में अधिकारियों ने की किरोसिन तेल उपयोग नहीं करने की अपील

हजारीबाग: जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं सदर बीडीओ अमिताभ भगत ने एक बार फिर ग्रामीणों से घर में रखे किरोसिन तेल का उपयोग न करने की अपील की है।

साथ ही ग्रामीणों से घर में मौजूद किरोसिन तेल को पीडीएस दुकानदार (डीलर) को वापस करने की भी अपील की है।

डीएसओ और बीडीओ मंगलवार को अमनारी पंचायत के सेखा गांव पहुंचकर आम लोगों से बात कर रहे थे।

दोनों अधिकारी गांव में सोमवार की देर शाम किरोसिन तेल जलाने के क्रम में हुए विस्फोट में बुरी तरह झुलस गई मोसोमात उर्मिला के मामले की जानकारी लेने पहुंचे थे।

घटनास्थल पर एक बार फिर दोनों अधिकारियों ने किरोसिन तेल का उपयोग नहीं करने पर जोर दिया।

पूर्व में भी किरोसिन तेल का उपयोग न करने की बात कही गयी थी साथ ही उसे वापस भी लिया गया था। इसके बाद भी सोमवार की देर शाम उपरोक्त घटना घटी।

मोसोमात उर्मिला के बुरी तरह झुलस जाने के बाद मुखिया अनूप कुमार के प्रयास से हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रांची भेज दिया गया।

गौरतलब है कि पिछले माह इसी तरह की घटना में अमनारी एवं चुटीयारो पंचायत के 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।

आपदा राहत के तहत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker