बिजनेस

Bank Strike : बैंक कर्मियों ने लिया हड़ताल पर जाने का फैसला, लगातार 4 दिनों तक बंद रह सकते हैं Bank

चेन्नई: कई बैंक यूनियनों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

यह फैसला गुरुवार को मुंबई में हुई UFBU की बैठक में लिया गया।

Bank Strike : बैंक कर्मियों ने लिया हड़ताल पर जाने का फैसला, लगातार 4 दिनों तक बंद रह सकते हैं Bank - Bank Strike: Bank employees decided to go on strike, may remain closed for 4 consecutive days

लगातार 4 दिनों तक बंद रह सकते हैं बैंक

यूनियन ने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल (Strike ) का ऐलान किया है और ये दोनों दिन सोमवार और मंगलवार पड़ रहे हैं। उससे पहले महीने का चौथा शनिवार और रविवार पड़ेंगे।

अगर यूनियन और सरकार (Union And Government) के बीच कोई समझौता नहीं होता है महीने के आखिरी दिनों में बैंकों में लगातार 4 दिनों का अवकाश रह सकता है। इसका मतलब है कि आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Bank Strike : बैंक कर्मियों ने लिया हड़ताल पर जाने का फैसला, लगातार 4 दिनों तक बंद रह सकते हैं Bank - Bank Strike: Bank employees decided to go on strike, may remain closed for 4 consecutive days

AIBEA के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम (CH Venkatachalam) ने बताया, “UFBU की बैठक आज मुंबई में हुई।

चूंकि पत्रों के बावजूद हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (IBA) की कोई प्रतिक्रिया नहीं है, इसलिए हमारे आंदोलन को फिर से शुरू करने और 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है।”

उनके अनुसार, हड़ताल निम्नलिखित मांगों- पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन, अवशिष्ट मुद्दे, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म करना, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरुआत और पर्याप्त भर्ती सभी संवर्ग को लेकर है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker