मनोरंजन

कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को लगी गोली, पटना के अस्पताल में भर्ती

पटना: Saran के जनता बाजार थाने के सेंदुआर गांव में उपनयन संस्कार कार्यक्रम प्रस्तुति देने पहुंची भोजपुरी गायिका (Bhojpuri Singer) निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई।

गोली पैर में लगी। इसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें गंभीर स्थिति में आनन-फानन में उपचार के लिए पटना के मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टर ने गायिका का सफल ऑपरेशन (Successful Operation) किया और पैर से गोली निकाल दी है। हालांकि, इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को लगी गोली, पटना के अस्पताल में भर्ती-Bhojpuri singer Nisha Upadhyay was shot during the program, hospitalized in Patna

उपनयन संस्कार में शामिल होने पहुंची थी निशा उपाध्याय

जानकारी के मुताबिक सेदुआर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह के घर पर उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जहां भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय परफॉर्म (Perform) कर रहीं थीं।

कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को लगी गोली, पटना के अस्पताल में भर्ती-Bhojpuri singer Nisha Upadhyay was shot during the program, hospitalized in Patna

भोजपुरी गायिका के पैर में लगी गोली

बताया जाता है कि देर रात रात तक कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच गांव के एक युवक ने हाथ में कट्टा लहराते हुए हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग (Firing) दौरान गोली भोजपुरी गायिका के पैर में लग गई, जिससे वे अचेत होकर गिर गईं।

इसके बाद आनन-फानन में उन्हें उनके सहयोगी निजी वहां से पटना लेकर चले गए। इसकी सूचना उनके परिवार वालों को भी दी गई, जिसके बाद परिवार के लोग भी पटना Max Hospital पहुंच गए।

बता दें कि भोजपुरी गायिका Nisha Upadhyay ने काफी कम समय में काफी शोहरत और नाम कमाया है। उनके भोजपुरी गीतों के काफी लोग दीवाने हैं।

कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को लगी गोली, पटना के अस्पताल में भर्ती-Bhojpuri singer Nisha Upadhyay was shot during the program, hospitalized in Patna

मामले पर क्या बोले थाना प्रभारी ?

वहीं, इस घटना के बाद काफी हड़कंप मचा गया। उनके बहुत से जानने वाले लोग उनका हालचाल जानने पटना के Max Hospital पहुंच चुके हैं।

इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर जनता बाजार के प्रभारी थानाध्यक्ष नसरुद्दीन खां ने बताया कि थाने को इस बाबत कोई सूचना नहीं दी गई है।

अभी जानकारी मिलने पर इसकी तहकीकात की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker