क्राइमझारखंड

झारखंड में खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 14 गाड़ी के साथ 6 गिरफ्तार

हजारीबाग: जिला में खनन माफियाओं (Mining Mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Major Action) हुई है। खान निरीक्षक सुनील कुमार ने कोयला (Coal), बालू, पत्थर के अवैध कारोबार (Illegal Business) के खिलाफ चौपारण एवं बरही थाना क्षेत्र में छापेमारी (Raid) की।

इस दौरान उन्होंने 14 गाड़ियों को जब्त किया। वहीं छह आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। यह छापेमारी DC नैंसी सहाय के निर्देश पर चलाया गया।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार लोगों में बिहार के भोजपुर निवासी गुड्डू कुमार यादव और मिथलेश कुमार, अरवल निवासी शिव शंकर कुमार, आरा निवासी पिंटू कुमार, झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह निवासी परवेज आलम और बोकारो निवासी कलीम अंसारी मुख्य है।

सभी वाहन मालिक के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पकड़े गए गाड़ियों में नौ कोयला, चार गिट्टी एवं एक बालू लोड गाड़ी शामिल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker