बिहार

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को ले बिहार के अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी, सबको…

Corona in Bihar : देश के कई राज्यों में Corona के नए Variant JN1 के मामले सामने आने और केंद्र सरकार की एडवाइजरी (Advisory) जारी होने के बाद बिहार के अस्पतालों को भी  Alert कर दिया गया है।

खराब ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त करने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पतालों में सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों, प्राचार्यों तथा सभी सिविल सर्जनों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

विभाग का मानना है कि कई राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ी है, इसलिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा COVID की जांच भी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में कोरोना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। खराब ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जाता है कि प्रदेश में फिलहाल 90 ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का दावा है कि विभाग कोरोना से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने को कहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker