Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में विपक्षी नेताओं का उत्साह चरम पर है। रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया में अनोखे अंदाज में सबका ध्यान खींचा। सुबह 8 बजे गौरा से खुली जीप (हरियाणा नंबर HR 26 DS 0999) में सवार राहुल ने कप्तान पुल के पास एक कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी छोड़ दी और बिहार की बुलेट (BR 22 BO 4709) पर सवार हो गए।
हेलमेट पहने राहुल ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को पीछे बिठाकर पूर्णिया से अररिया तक करीब 30 किमी की यात्रा बाइक से पूरी की।
तेजस्वी भी बुलेट पर, माहौल में जोश
राहुल के साथ RJD नेता तेजस्वी यादव भी हेलमेट पहनकर बुलेट चलाते दिखे, उनके पीछे सिक्योरिटी थी। VIP चीफ मुकेश सहनी और अन्य INDIA गठबंधन नेता भी काफिले में शामिल थे। हालांकि, राजेश राम के बिना हेलमेट बाइक पर बैठने ने traffic rules को लेकर सवाल खड़े किए, जिस पर BJP ने तंज कसा।
बिहार डिप्टी CM विजय सिन्हा ने इसे “नौटंकी” करार देते हुए कहा, “ये नेता नियम तोड़कर जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं?”
रास्ते में उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राहुल का काफिला गौरा से बेलौरी, खुश्कीबाग, लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, प्रभात कॉलोनी, रामबाग, कसबा होते हुए अररिया पहुंचा। रास्ते में हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। कटिहार मोड़ पर स्कूली बच्चियों और कांग्रेस सेवादल ने फूल बरसाए। लाइन बाजार में एक युवक ने राहुल को गले लगाने की कोशिश की, लेकिन सिक्योरिटी ने उसे तुरंत हटाया। पूर्णिया पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी।
चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात थे, और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती की गई थी। NH-131A और पूर्णिया-अररिया मार्ग सुबह से दोपहर तक बंद रहे, सिवाय आपातकालीन सेवाओं के।
यात्रा का मकसद: ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जंग
16 दिन, 1300 किमी और 20+ जिलों को कवर करने वाली यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में रैली के साथ खत्म होगी। राहुल और तेजस्वी ने अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Special Intensive Revision (SIR) को “वोट चोरी” की साजिश बताया।
राहुल ने कहा, “BJP और EC मिलकर गरीबों का वोट छीनना चाहते हैं। यह यात्रा संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा के लिए है।” तेजस्वी ने CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह उनका आखिरी चुनाव होगा। बिहार अब बदलाव चाहता है।”
सियासी बयानबाजी और विवाद
BJP ने यात्रा को “पंचर टायर” और “चुनावी ड्रामा” करार दिया, जबकि तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी और राहुल पर तंज कसते हुए कहा, “हम गांव की गलियों में लोगों से मिलते हैं, AC कारों में नहीं घूमते।”
पूर्णिया में मखाना किसानों से मिलकर राहुल ने उनकी समस्याएं उठाईं, जिसमें मखाना का कम दाम (₹700/किलो) प्रमुख था। यात्रा को जनआंदोलन बताते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि बिहार की जनता “वोट चोर सरकार” को उखाड़ फेंकेगी।




