झारखंड

गीता कोड़ा पर अटैक को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, SP और…

BJP ने शिकायत की है कि गमहरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव में गीता कोड़ा को प्रचार के दौरान JMM कार्यकर्ताओं ने घेर लिया।

BJP Complain on Attack on Geeta Koda : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गीता कोड़ा (Geeta koda) पर हमला (Attack) का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की है।

इस मामले में BJP ने सरायकेला SP व इलाके के थानेदार को हटाने की मांग की है।

भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविनाथ किशोर एवं लक्ष्मी कुमारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रविकुमार से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा।

धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार का आरोप

BJP ने शिकायत की है कि गमहरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव में गीता कोड़ा को प्रचार के दौरान JMM कार्यकर्ताओं ने घेर लिया।

उनके साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार किया गया।

पूरे प्रकरण में सरायकेला- खरसांवा के SP व सरायकेला थानेदार ने JMM कार्यकर्ता की तरह व्यवहार किया।

मामले की जानकारी लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत BJP के कई सांसद, विधायकों ने SP व थानेदार को कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

BJP का आरोप है कि पुलिस प्रशासन के लोगों ने यह कहा कि यह क्षेत्र चंपाई सोरेन (Champai Soren) का है, इसलिए यहां प्रचार-प्रसार करना मना है।

ऐसे में BJP ने चुनाव कार्य से दोनों पदाधिकारियों को अलग रखने की शिकायत की है। नेताओं ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker