बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, ऑयल ड्रम में लगी आग, कई मजदूर झुलसे

Newswrap

Bokaro Steel Plant collapses: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बुधवार को भीषण हादसा हो गया। दरअसल ऑयल ड्रम (Oil Drum) में अचानक आग (Fire) लग गई। जिसकी चपेट में आने से प्लांट में कार्यरत कई मजदूर झुलस गए।

दो मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार BSL के हॉट स्ट्रिप मिल के ROT सेक्शन में एक ऑयल ड्रम में आग लगने से बगल में गुजर रहे कुछ मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

x