शर्मसार! पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, छोटी बेटी ने खोली पिता की पोल

जिले के झरिया में एक पिता पर उसकी छोटी बेटी ने बड़ी बहन के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी मिलते ही (CWC)सीडब्ल्यूसी की टीम ने संज्ञान लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap

Father made daughter a victim of lust:  धनबाद (Dhanbad) जिले के झरिया (Jharia) में एक पिता पर उसकी छोटी बेटी ने बड़ी बहन के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा है।

मामले की जानकारी मिलते ही CWC की टीम ने संज्ञान लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झरिया के निवासी एक शख्स ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद 13 साल की बेटी की मां से दूसरी शादी रचायी।

एक दिन अपनी बेटी ने ही पिता को सौतेली बहन के साथ अश्लील हरकत (Obscene Act) करते देख लिया।

जिसके बाद एक दिन छोटी बेटी स्कूल में अचानक रोने लगी। बहुत पूछने पर छात्र ने शिक्षकों को बताया कि “पापा दीदी के साथ गलत हरकत करते हैं”।

शिकायत मिलने के बाद CWC की टीम स्कूल पहुंच गई। मामले की जानकारी होने पर कई लोग सौतेले पिता पर FIR कर जेल भेजने की बात कर रहे थे

फिलहाल बच्ची काफी डरी हुई है इसलिए उसे बालिका गृह में आवासित किया गया है। दूसरी बच्ची को उसकी मां ले गई है। आज दोनों बच्चियों से बात कर CWC निर्णय लेगी।

फिलहाल झरिया पुलिस को विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है।

x