बिजनेस

BSNL ने लॉन्च किए दो बेहद सस्ते फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, Disney+Hostar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL ) के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए दो बेहद ही सस्ते नए भारत Fiber Broadband Plan Launched कर दिए हैं।

BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL ) के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए दो बेहद ही सस्ते नए भारत Fiber Broadband Plan Launched कर दिए हैं।

BSNL ने लॉन्च किए दो बेहद सस्ते फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, डिज्नी + हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त BSNL launches two very cheap fiber broadband plans, free subscription to Disney + Hostar

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के दोनों नए प्लान की कीमत 599 रुपये और 699 रुपये है। कंपनी ने इन प्लान को 599 Fiber Basic OTT और 699 Fibre Basic Super plan नाम दिया है।

Fiber Basic OTT Plan के फायदे

BSNL ने लॉन्च किए दो बेहद सस्ते फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, डिज्नी + हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त BSNL launches two very cheap fiber broadband plans, free subscription to Disney + Hostar

BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 75Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में हर महीने इंटरनेट के लिए 4000GB FUP (fair usage policy) लिमिट है।

एक बार FUP खत्म होने के बाद यूजर्स 4Mbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में Unlimited calling भी ऑफर की जाती है। यानी BSNL ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए Unlimited calling का फायदा ले सकते हैं।

डिज्नी + हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त

BSNL ने लॉन्च किए दो बेहद सस्ते फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, डिज्नी + हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त BSNL launches two very cheap fiber broadband plans, free subscription to Disney + Hostar

BSNL 599 Fiber Basic OTT प्लान के साथ डिज्नी + हॉस्टार (Disney + Hotstar) सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। बता दें कि यह प्लान देशभर में यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अगर आप एक साल के लिए इसे खरीदते हैं तो आप 3000 रुपये देकर ले सकते हैं।

Fiber Basic Super Plan के फायदे

BSNL के 699 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 125Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर की जाती है। इस प्लान में भी हर महीने 4000B की FUP लिमिट मिलती है। लेकिन इस लिमिट के खत्म होने के बाद 8Mbps की स्पीड से इंटरनेट खर्च किया जा सकता है।

टेलिकॉम कंपनी इस फाइबर प्लान में भी ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।

BSNL 699 रुपये और 599 रुपये दोनों प्लान के साथ एक स्टेटिक IP एड्रेस खरीदने का ऑप्शन भी दे रही है।

बता दें कि Punjab Telecom Circle को छोड़कर 699 रुपये वाला प्लान बाकी सभी सर्किल में उपलब्ध है। 699 रुपये वाले प्लान में एड-ऑन पैक्स के जरिए OTT Services Activation Support करता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker