भारत

Pune-Bangalore Highway में बस पलटी, 27 यात्री बाल-बाल बचे, 8 घायल

मुंबई: पुणे जिले (Pune District) में बाधवन इलाके (Badhavan Area) में चांदनी चौक (Chandni Chowk) के पास पुणे-बंगलुरु हाइवे (Pune-Bangalore Highway) पर शनिवार देररात एक निजी बस अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे गिरकर पलट गई।

इस हादसे में आठ यात्री घायल हो गए। बाकी 27 यात्री सकुशल हैं। घायलों को कोथरुड (Kothrud) के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी बाधवन पुलिस ने दी।

Pune-Bangalore Highway में बस पलटी, 27 यात्री बाल-बाल बचे, 8 घायल- Bus overturns on Pune-Bangalore highway, 27 passengers narrowly escape, 8 injured

स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरे में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा

पुलिस के अनुसार यह बस Sharma Travels की है। इसमें 35 यात्री थे। बस मुंबई से बंगलुरु (Mumbai to Bangalore) जा रही थी। इस बस के यात्री लिंगोजी राव ने बताया कि बस शाम करीब साढ़े छह बजे मुंबई (Mumbai) से निकली थी।

पुणे के चांदनी चौक इलाके में पहुंचते ही बस अचानक हाइवे के स्थान पर सेवा रोड की तरफ मुड़कर पलट गई। स्ट्रीट लाइट (Street Lights) न होने से अंधेरे में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker