करियर

CISCE ने 10वीं और 12वीं का परिणाम किया घोषित

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए।

10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर देख सकते हैं। छात्रों का परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।

सीआईएससीई के अनुसार इस साल आईसीएसई (10वीं) की बोर्ड परीक्षा में कुल 219,499 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें 118,846 लड़के और 100,653 लड़कियां हैं।

इस साल 99.98 प्रतिशत उम्मीदवार आईसीएसई 10वीं कक्षा में सफल हुए हैं। लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है।

वहीं आईएससी (12वीं) के लिए कुल 94,011 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 50,459 लड़के और 43,552 लड़कियां हैं। इस साल आईएससी का पास प्रतिशत 99.76 प्रतिशत है।

लड़कियों ने पास प्रतिशत 99.86 प्रतिशत हासिल किया है जबकि लड़कों ने 99.66 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है।

इस साल आईसीएसई में क्षेत्रवार (रीजन) पास प्रतिशत उत्तर (99.97 प्रतिशत), पूर्व (99.98 प्रतिशत), पश्चिम (99.99 प्रतिशत), दक्षिण (100 प्रतिशत) और विदेशी (100 प्रतिशत) रहा है।

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर परीक्षा आयोजित नहीं होने संबंधी असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष भी सीआईएससीई 10वीं और 12वीं के लिए मेरिट लिस्ट प्रकाशित नहीं करेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker