झारखंड

झारखन में यहां आदिम जनजाति कोरवा जाति के जमीन हड़पने का मामला, की भू माफियाओं से जमीन बचाने की मांग

गढ़वा: चिनिया अंचल के मसरा गांव के मूरटंगी टोले में एक आदिम जनजाति कोरवा जाति के जमीन हड़पने का मामला सामने आया है।

भुक्तभोगी झुबल कोरबा ने उपायुक्त गढ़वा, अंचल पदाधिकारी व चिनिया थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर भू माफियाओं से जमीन बचाने की मांग की है।

दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उक्त जमीन मसरा गांव के मूरटंगी टोले में हाल सर्वे में 571 प्लॉट में 3 एकड़ 13 डिसमिल का प्लॉट है।

जो झुबल कोरवा के पिता लखन कोरवा के नाम से खतियान खुला हुआ है।

वहीं 1908 के सर्वे के हिसाब से भी उसके परदादा के नाम से उक्त जमीन का खतियान है।

झुबल ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि मसरा गांव के मुरटंगी टोले के निवासी कृष्णा साहू पिता महेंद्र साहू द्वारा जबरन उसके रैयती जमीन को हड़पने का काम कर रहा है।

साथ ही उस पर अपना मकान भी बना रहा है।

मकान रोकने के लिए थाने में शिकायत की तो थाने वाले ने दोनों को बुलाकर समझाया।

परंतु थाने से जाकर वह पुनः मकान बनाने लगा। इस संबंध में उसके द्वारा 14 फरवरी को ही थाने को आवेदन दिया गया था।

17 फरवरी को अंचल कार्यालय को आवेदन दिया है, परंतु थाने व अंचल द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 उसने कहा कि वह गरीब व आदिम जनजाति के कोरवा जाती से है। उसे जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।

लिखित आवेदन मिला है जांच कर होगी कार्रवाई

साथ ही जमीन नहीं छोड़ने की बात कही जा रही है। इस मामले में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कालिदास मुंडा से पूछे जाने पर बताया कि मामले का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।

जांच हेतु अंचल निरीक्षक विनोद कुमार दुबे को प्रतिनियुक्त किया गया है। जांच के बाद ही कुछ बोला जा सकता है।

उधर थाना प्रभारी वीरेंद्र हासदा से पूछे जाने पर बताया कि झुबल कोरवा द्वारा जमीन का कोई कागजात हमारे यहां प्रस्तुत नहीं किया गया है।

परंतु झुबल कोरवा का कहना है कि उन्होंने खतियान थाने को दिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker