जॉब्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5000 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक नहीं किया आवेदन, तो…

Central Bank of India Jobs : अगर आपका सपना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में नौकरी (Job) करना है तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए सुनहरा अवसर (Golden Opportunity) लेकर आई है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अप्रेंटिस के 5000 पदों पर वैकेंसी (Vacancy) निकाली गई है।

बैंक द्वारा निकाली गई इस Vacancy के तहत देश के विभिन्न राज्यों (Different States) में भर्तियां की जाएंगी इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो Students इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

1 पदों के लिए ऑफिशल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2023 की तय की गई है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5000 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक नहीं किया आवेदन, तो...- Central Bank of India has released 5000 vacancies, if you have not applied till this date, then...
जानें कितना मिलेगा Stipend

इसके अलावा बता दें कि उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिसशिप एक साल की होगी। अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के दौरान उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड (Stipend) दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को रूरल सैमी अर्बन ब्रांच में 10,000 रुपये, अर्बन ब्रांच (Urban Branch) में 12,000 रुपये और मेट्रो सिटी में 15,000 रुपये तक का Stipend मिलेगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5000 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक नहीं किया आवेदन, तो...- Central Bank of India has released 5000 vacancies, if you have not applied till this date, then...

अधिकतम आयु सीमा

सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन (Application) करने वाले अभ्यर्थी (Candidates) की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए।

हालांकि, SC, ST वर्ग के Candidates को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा (Age Range) 3 साल की छूट दी जाएगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5000 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक नहीं किया आवेदन, तो...- Central Bank of India has released 5000 vacancies, if you have not applied till this date, then...

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी (Candidates) ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से Graduation की डिग्री हासिल कर रखी हो।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5000 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक नहीं किया आवेदन, तो...- Central Bank of India has released 5000 vacancies, if you have not applied till this date, then...

आवेदन फीस (Application Fee)

General Category के अभ्यर्थी – 800 रुपये

SC व ST कैटेगरी के अभ्यर्थी – 600 रुपये

दिव्यांग – 400 रुपये

इस Link से देखें Notification

https://www.centralbankofindia.co.in/sites/default/files/Apprentice%20Notification%20.pdf

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker