झारखंड

सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को मिला तीन बम, आईडी और अन्य सामान, फिर …

सोमवार को भाकपा माओवादी नक्सलियों (CPI Maoist Naxalites) के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस को नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

Chaibasa IED Bomb : सोमवार को भाकपा माओवादी नक्सलियों (CPI Maoist Naxalites) के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस को नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान के क्रम में तीन बम, IED, प्रिंटर आदि भारी तादाद में समान बरामद किया।

SP आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी है।

बताया कि बरामद समान में दो प्रिंटर, मल्टी DVD राइटर, लाल बैनर कपड़ा, अमोनियम नाइट्रेट 5 पैकेट (कुल 1 किलो प्रत्येक पैकेट-5 किलो), MCL पैकेट 50 पैकेट, MCL बड़ा पैकेट 5 पैकेट (कुल 25 किलो प्रत्येक 500 ग्राम), डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक कमर्शियल-09, Sulfur Powder 1 किलो, गन पाउडर कुल 2 किलो, केन (कंटेनर 5 लीटर क्षमता, भरा हुआ)-1, केन (20 लीटर क्षमता) गन पाउडर से भरा हुआ-1, लोहे के टुकड़े 1 किलोग्राम, सिरिंज 10, तीर बम 21, पेट्रोल- 2 लीटर, मिक्सर ग्राइंडर 1 छोटे जार के साथ, सेफ्टी पिन 100 पीस, स्विच 2 पीस, वोल्ट की बैटरी, छोटा Aluminum Pipe, प्लास्टिक पाइप, वायर कटर व अन्य दैनिक उपयोग की सामान शामिल हैं। ये सामान टोन्टो थानान्तर्गत (Under Tonto Police Station) वनग्राम हुसीपी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र से बरामद हुए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker