विदेश

यमन में हूती विद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष, 13 सैनिकों की मौत

सना: यमन के मध्यवर्ती प्रांत मारिब में सरकारी सुरक्षा बलों और हूती विद्रोहियों (Security forces and Houthi rebels) के बीच भारी संघर्ष में 13 सैनिकों की मौत (Death) हो गई। एक सैन्य सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूत्र के मुताबिक अल-जुबाह के दक्षिणी जिले की सीमा पर शुरू हुई लड़ाई में कई सैनिक घायल (Injurured) भी हुए हैं।

यमन में हूती विद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष, 13 सैनिकों की मौत - Clash between Houthi rebels and security forces in Yemen, 13 soldiers killed

आठ घंटे तक चली लड़ाई

हूती विद्रोहियों के समूहों के रात को तीन दिशाओं से सुरक्षा बलों (Security Forces) के ठिकानों की ओर बढ़ने के बाद संघर्ष शुरू हुआ। लड़ाई करीब आठ घंटे तक चली।

सैन्य सूत्र के मुताबिक इस लड़ाई में भारी मशीनगनों, रॉकेटों और तोपों का इस्तेमाल किया गया। इस संघर्ष में कितने हूती विद्रोही हताहत हुए हैं, इसका अनुमान लगाया जा रहा है।

यमन में हूती विद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष, 13 सैनिकों की मौत - Clash between Houthi rebels and security forces in Yemen, 13 soldiers killed

मारिब तेल संपदा और प्राकृतिक गैस संपन्न प्रांत है। इस क्षेत्र पर हूती विद्रोही लंबे समय से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। अक्टूबर 2022 में छह महीने के राष्ट्रव्यापी युद्धविराम (Nationwide Ceasefire) की अवधि समाप्त होने के बाद यहां संघर्ष तेज हुआ है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker