झारखंड

CM हेमंत जर्मनी और बेल्जियम के बीच हो रहे फाइनल मैच देखने पहुंचे भुवनेश्वर

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) दि कलिंगा हॉकी स्टेडियम, भुवनेश्वर, ओडिशा में रविवार को एफआईएच पुरुष विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता-2023 (FIH Men’s World Cup Hockey Tournament-2023) में जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s Hockey Team) भले ही इस प्रतियोगिता के खिताबी दौड़ से पहले बाहर हो चुकी थी, लेकिन ओड़िशा के राज्यपाल गणेशी लाल के साथ उन्होंने फाइनल मुकाबले में दोनों ही देशों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और रोमांचक मैच को देखा।

CM हेमंत जर्मनी और बेल्जियम के बीच हो रहे फाइनल मैच देखने पहुंचे भुवनेश्वर - CM Hemant reached Bhubaneswar to watch the final match between Germany and Belgium

विशेष तौर पर किया था हेमन्त सोरेन को आमंत्रित

इस अवसर पर ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बेहरा (Tushar Kanti Behera) समेत कई लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने खिताब जीतने पर जर्मनी की टीम को बधाई दी।

CM हेमंत जर्मनी और बेल्जियम के बीच हो रहे फाइनल मैच देखने पहुंचे भुवनेश्वर - CM Hemant reached Bhubaneswar to watch the final match between Germany and Belgium

मुख्यमंत्री ने पुरुष विश्वकप हॉकी प्रतियोगिता- 2023 (Men’s World Cup Hockey Tournament – 2023) के शानदार और सफल मेजबानी के लिए ओडिशा सरकार की तारीफ की।

CM हेमंत जर्मनी और बेल्जियम के बीच हो रहे फाइनल मैच देखने पहुंचे भुवनेश्वर - CM Hemant reached Bhubaneswar to watch the final match between Germany and Belgium

ज्ञात हो कि ओडिशा सरकार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पुरुष विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता (Men’s World Cup Hockey Tournament) देखने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker