झारखंड

आयुक्त जटा शंकर चौधरी किसानों की लेमन ग्रास की खेती को देखने पहुंचे

मेदिनीनगर: आयुक्त (Commissioner) जटा शंकर चौधरी मंगलवार को पंडवा प्रखंड के झरी गांव पहुंचे और किसानों (Farmers) की लेमन ग्रास (Lemon Grass) की खेती को देखा।

साथ ही किसानों को लेमनग्रास, पिपरमिंट (Peppermint), तुलसी (Tulsi) आदि औषधीय पौधों (Medicinal Plants) एवं फलदार पौधों (Fruit Plants) की खेती के लिए प्रेरित किया।

किसानों ने अपनी समस्याएं भी आयुक्त के समक्ष रखी। आयुक्त ने उन्हें भरोसा दिया कि खेती को विस्तार दें। सरकार हर संभव मदद कर रही है।

लेमनग्रास ऑयल एक्सट्रैक्शन के लिए प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने को लेकर प्रस्ताव का निर्देश

झरी गांव में ओंकार नाथ एवं अन्य 5 किसानों द्वारा 4 एकड़ की भूमि पर लेमन ग्रास (Lemon Grass) की खेती की जा रही है।

उन्होंने किसानों द्वारा बनाए जा रहे जीवामृत (Jeevamrit) के प्रोसेसिंग (Processing) को भी देखा और इसे व्यापक तरीके से करने और इसके लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।

साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को लेमनग्रास का ऑयल एक्सट्रैक्शन (Oil Extraction) के लिए प्रोसेसिंग यूनिट (Processing Unit) स्थापित करने को लेकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

इस दौरान पंडवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, थाना प्रभारी सहित तमाम किसान उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker