खेल

राष्ट्रमंडल खेल कुश्ती : बजरंग, दीपक, साक्षी और अंशु मलिक फाइनल में

बर्मिंघम: भारतीय पहलवान (Indian wrestler) बजरंग पुनिया (पुरुष 65 किग्रा), दीपक पुनिया (पुरूष 86 किग्रा) साक्षी मलिक (महिला 62 किग्रा) और अंशु मलिक (महिला 57 किग्रा) ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Sakshi Malik ने कैमरून के एटेन नोगोले पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ 62 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।

20 वर्षीय अंशु मलिक ने महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग में श्रीलंका नेथमी पोरुथोटागे को 10-0 से हराया।

अंशु ने यह मैच 62 सेकंड में ही अपने नाम कर लिया। अंशु ने पहली बार Commonwealth Games में अपने लिए पदक पक्का किया है।

ग्रेवाल ने यह मुकाबला 2-12 से गंवाया

बजरंग पुनिया ने इंग्लैंड के जॉर्ज राम पर 10-0 से जीत के साथ 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल फाइनल (Freestyle final) में प्रवेश किया।

वहीं, दीपक पुनिया ने कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 3-1 से हराकर फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया।

हालांकि भारत के मोहित ग्रेवाल कनाडा के Amarveer Dhesi से हार गया। ग्रेवाल ने यह मुकाबला 2-12 से गंवाया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker