झारखंड

चतरा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में CRPF जवान घायल, रांची रेफर

चतरा/रांची: चतरा जिले के प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में रविवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite organization) भाकपा माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में CRPF का एक जवान घायल हो गया।

नक्सल विरोधी अभियान पर निकली CRPF 190 बटालियन और जिला पुलिस का भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइयां और सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गया।

सूचना के आधार पर CRPF और जिला पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया

इसमें CRPF के जवान चितरंजन कुमार को माओवादियों (Maoists) की गोली लग गई और वह घायल हो गए हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।

बताया गया कि SP राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापपुर- कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सलियों का जमावड़ा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं।

सूचना के आधार पर CRPF और जिला पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुठभेड़ में कई नक्सलियों (Naxalites) को गोली लगी है। हालांकि, सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली भागने में सफल रहे। पुलिस और सुरक्षा बल जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker