झारखंड

CRPF की 197वीं बटालियन ने नक्सल प्रभावित इलाके में लगाया मेडिकल कैंप

चाईबासा: CRPF की 197वीं बटालियन ने नक्सल प्रभावित सारंडा (Naxal Affected Saranda) के रोवाम कैम्प परिसर में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प (Axon Program & Medical Camp) का आयोजन किया।

यह प्रोग्राम कमांडेंट प्रवेश कुमार जौहरी के निर्देशन में सी कम्पनी के कमांडर सह सहायक कमांडेंट सुरेन्द्र बेनिवाल, सहायक कमांडेंट नुपुर चक्रवर्ती (Commandant Nupur Chakraborty) और अन्य जवानों के सहयोग से आयोजित किया गया।

500 ग्रामीण मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई

इस कार्यक्रम में रोवाम, आकाहाता, राजाबासा, धाटकुड़ी, अग्रोवान, बुण्डू, कदलसुकवा, कोयलसुता, गंगदा, कसियापेचा एवं आसपास के कई गांवों के सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कम्बल, चार्जेबल लैम्प, रेडियो, स्कूल बैग एवं अन्य जरूरत के सामानों का वितरण किया गया। साथ ही मेडिकल कैंप (Medical Camp) में 500 ग्रामीण मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker