झारखंड

लोहरदगा में बच्चा चोरी की अफवाह पर डालसा सचिव की PLV के साथ बैठक

लोहरदगा: जिले में बच्चा चोरी (Child Theft) की अफवाह (Rumor) पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय सह डालसा अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर पाल के निर्देश पर डालसा सचिव राजेश कुमार ने आज PLV के साथ बैठक की।

उन्होंने प्रखंड और थाना में प्रतिनियुक्त PLV को निर्देश दिया कि ग्रामीणों (Villagers) को समझाएं कि सोशल मीडिया (Social Media) में डर (Fear) और घृणा (Hate) फैलाने वाले वीडियो व मैसेज को न फैलाएं।

ऐसा करना कानूनन अपराध (Legal Offense) है। पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है।

उन्होंने कहा कि Facebook और Whatsapp पर बहुत से असत्यापित संदेश आते रहते हैं। उसे न तो खोले और न ही उसका जवाब दें।

सभी PLV को अपने कार्यक्षेत्र में इन विषयों पर जागरूक करने का निर्देश दिया

कई बार लालच में आकर लोग बैंक अकाउंट डिटेल (Bank Account Details), पिन नंबर (Pin Number) और OTP तक दे देते है।

जिस कारण उनकी वर्षों की कमाई को हैकर मिनटों में उड़ा ले जाते हैं। उन्होंने सभी PLV को अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को इन विषयों पर जागरूक (Aware) करने का निर्देश दिया। साप्ताहिक बाजार, हाट एवं पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker