झारखंड

रामगढ़ में MRP से अधिक पर बेची शराब तो नहीं खैर, DC ने दिया कार्रवाई का निर्देश

रामगढ़: जिले में उत्पाद नीति (Product policy) को सुचारू रूप से चलाने के लिए डीसी माधवी मिश्रा (DC Madhavi Mishra) ने सख्त तेवर (Tough attitude) अपनाए हैं।

बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने इस बात को माना कि शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं। यह शिकायत उत्पाद विभाग की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

उन्होंने सहायक उत्पाद आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर कहीं भी ऐसी शिकायत मिलती है तो वहां तत्काल कार्रवाई (Immediate Action) होनी चाहिए।

जांच अभियान चलाकर कार्रवाई से सम्बंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सहायक आयुक्त उत्पाद Ajay Kumar Gond से रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों व अनुज्ञप्ति धारी शराब विक्रेताओं के नियम अनुसार शराब की बिक्री सुनिश्चित करने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

उपायुक्त ने सहायक आयुक्त, उत्पाद को नियमित रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अनुज्ञप्ति धारी शराब विक्रेताओं (Wine vendors) की दुकानों का निरीक्षण कर दुकान में संधारित किए जाने वाले स्टॉक पंजी, एमआरपी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया।

साथ ही MRP से अधिक दर पर शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर कार्रवाई से सम्बंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker