झारखंड

दुमका में राज्यपाल के दौरे को लेकर DDC ने तैयारियों का लिया जायजा

राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम में बासुकीनाथ धाम में पूजा करेंगे

दुमका: राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) के प्रस्तावित बासुकीनाथ धाम दौरे को लेकर DDC कर्ण सत्यार्थी ने जिले के अधिकारी के साथ बैठक कर गुरूवार को आवश्यक कार्यों को ससमय पूर्ण करने के दिए निर्देश।

बैठक में DDC ने कहा कि राज्यपाल के बासुकीनाथ दौरे के दौरान सभी अधिकारियों की प्रतिनियुक्त किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साफ- सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

10 जून को राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम में बासुकीनाथ धाम में पूजा करेंगे। इसके लिए फॉरेस्ट गेस्ट हाउस (Forest Guest House) में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल (Governor) के दौरे के दौरान मंदिर में आम नागरिकों लिए रोक रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पर फोर्स एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

DDC ने निर्देश दिया कि राज्यपाल के स्वागत के लिए जगह-जगह पर फ्लैक्स होडिंग (Flax hoarding) लगाया जाए।

इस दौरान DDC एवं DFO ने संयुक्त रूप से पूरे बासुकीनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर साफ- सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker