झारखंड

गुमला में मिक्चर मशीन में फंसे दो मजदूरों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगें

गुमला: सिसई थाना क्षेत्र के रेडवा स्थित आरकेडी कंट्रक्शन कंपनी (RKD Construction Company) के प्लांट में ऑपरेटर और फॉरमैन की लापरवाही से मंगलवार को मिक्चर मशीन में पीस कर दो मजदूरों भरत गोप (16) और प्रदीप उरांव (20) की मौत (Bharat Gope and Pradeep Oraon  Died) हो गई।

यदि मशीन बंद नहीं कराया जाता तो दोनों का शरीर मशीन में पीस कर मैटेरियल (Material) के साथ निकल जाता और किसी को पता भी नहीं चलता।

घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगें। Plant के मशीनों में तोड़फोड़ किया गया।

ग्रामीण जेना को वाहन से उतारने व मारपीट करने का प्रयास किया

इसी दौरान भाग रहे प्लांट के मैकेनिकल फोरमेन मनोरंजन जेना (Mechanical Foreman Manoranjan Jena) को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगें।

तभी सूचना पाकर सिसई के थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और मनोरंजन जेना को आक्रोशितों के चंगुल से मुक्त कराते हुए वाहन में बैठा दिया।

इसके बावजूद ग्रामीण जेना को वाहन से उतारने व मारपीट करने का प्रयास किया। लोग अपने हाथों में प्लांट से ही उठाए गए लोहे का पाईप, रॉड एंगल (Iron Pipe, Rod Angle) आदि पकडे हुए थे।

करीब 50 जिला बल के जवान घटना स्थल पहुंचे

ग्रामीणों की उग्र भीड़ और मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरीय पदाधिकारियों (Senior Officials) को घटना की सूचना देते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई।

इसके बाद SDPO मनीष चन्द्र लाल, CO अरुणिमा एक्का, इंस्पेक्टर अनुप केरकेट्टा, मनोज कुमार, सार्जेंट अर्जून कुमार मार्था, भरनो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी, पुसो थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता, करंज थाना प्रभारी आशीष भारती, सिसई पुलिस के अधिकारी व जवान सहित पुलिस केन्द्र गुमला (Police Station Gumla) के करीब 50 जिला बल के जवान घटना स्थल पहुंचे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker