टेक्नोलॉजी

4K Resolution screen वाला Dell का नया लैपटॉप लॉन्च, जाने Features और कीमत

DELL Laptop : भारतीय बाजार में डेल (Dell) ने अपने नए Laptop Dell XPS 13 Plus 9320 को लॉन्च किया है। कर दिया है। इसमें Infinity Edge Display दी गई है। डेल का यह लैपटॉप Intel 12th जेन 28W Processor पर काम करेगा।

आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में

स्पेसिफिकेशन

डेल XPS 13 प्लस 9320 में 13 इंच की फोर साइडेड इनफिनिटी एज अल्ट्रा एचडी प्लस डिस्प्ले (Edge Ultra Hd Plus Display) है जिसके साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलता है।

Dell's new laptop with 4K resolution screen launched, know features and price

Dell's new laptop with 4K resolution screen launched, know features and price

इस लैपटॉप में 12th जेन इंटेल कोर 28W प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप में कैपेसिटिव टच (Capacitive touch) के साथ जीरो लैक्टिक की बोर्ड और टचपैड ग्लास भी मिलता है। इस लैपटॉप में चार स्पीकर भी हैं और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक घंटे से कम समय में ही 80% तक चार्ज हो जाती है।

Dell XPS 13 Plus is here; price and specifications detaDell's new laptop with 4K resolution screen launched, know features and priceils ...

कीमत

डेल XPS 13 प्लस 9320 की कीमत 1,59,990 रुपए है। यह कीमत ADL-P Ci5-1240P 12 कोर के साथ 16 GB रैम और 512 GB मॉडल की है, वहीं ADL-P Ci7-1260P 12 कोर, 16 GB रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,79,990 रुपए है। डेल के इस लैपटॉप (laptop) की बिक्री 23 जुलाई से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker