झारखंड

देवघर DC ने श्रावणी मेले को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

इस दौरान उपायुक्त ने CRPF की टीम, NDRF टीम के साथ बैठक कर बाबा मंदिर, आस-पास के क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले ईलाकों व शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला (State Shravani Fair) में आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर उपायुक्त मंजुनाथ भंजत्री (Manjunath Bhanjatri) की अध्यक्षता में मंगलवार को आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं के अलावा मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा बैठक (Review Meeting) हुई।

CRPF व NDRF की टीम को आवश्यक निर्देश दिया

इस दौरान उपायुक्त ने CRPF की टीम, NDRF टीम के साथ बैठक कर बाबा मंदिर, आस-पास के क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले ईलाकों व शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए CRPF व NDRF की टीम को आवश्यक निर्देश दिया।

उपायुक्त ने चिन्हित चार स्थलों यथा- शिवगंगा सरोवर, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर के अलावा एक भ्रमणशील टीम (Traveling Team) को रूट लाइन में एक्टिव रखने का निर्देश NDRF के कमान्डेंट को दिया।

सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा

सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्वती मंदिर में भीड़ नियंत्रण व कतारबद्ध जलार्पण के अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्यू कम्प्लेक्स इंट्री गेट, सस्कार मंडप, शीघ्र दर्शनम् गेट एवं अन्य इंट्री प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर (Metal Detector At Entry Point) गेट लगाए जाने संबधित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, ताकि इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा सके।

उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केन्द्रीय बल एवं पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर (Deoghar, the city of Baba Baidyanath) आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं से सेवा-भाव व शालिनता से पेश आए, ताकि श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker