झारखंड

दहेज लेने के बावजूद शादी न करने के खिलाफ महिला ने होने वाले दामाद पर किया केस, 3 लाख रुपये और…

धनबाद : Dowry की रकम ले ली। सामान भी ले लिया, मगर वर पक्ष शादी करने से टालमटोल कर रहा है।

इसके खिलाफ बिहार के गया जिला के डोभी थाना (Dobhi Police Station) क्षेत्र के कऊआबार निवासी जितेंद्र पासवान की धर्मपत्नी गुड़िया देवी ने झरिया के जोड़ापोखर थाना में न्याय (Justice) की गुहार लगाई है।

उन्होंने लोदना मोड़, शिवाजी नगर हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले 24 साल के पप्पू पासवान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कहा गया है कि शादी के नाम पर तीन लाख रुपये, एक सोने की चेन व अंगूठी दिए जाने के बाद भी पप्पू पासवान शादी से टालमटोल कर रहे हैं।

क्या कहना है पुलिस का

पुलिस ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है।

लड़की पक्ष से लिखित शिकायत मिली है। शिकायत (Complaint) मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस पप्पू पासवान के भाई को पकड़ कर थाना ले आई।

पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं।

11 जून 2022 को ही होनी थी शादी

गुड़िया देवी का कहना है कि उनकी बेटी की शादी 11 जून 2022 को तय थी। वर पक्ष बार-बार शादी की तिथि टाल रहा था।

कभी बोलता है कि नौकरी लगने वाली है, शादी की तारीख (Wedding Date) बढ़ा दीजिए, तो कभी पैसा दीजिएगा तो ही शादी करेंगे।

होली से पहले ही 50 हजार रुपए दिए हैं। फिर भी लड़का शादी करने से इनकार कर रहा है। गुरुवार की शाम पप्पू पासवान के घर पहुंचे।

कहा कि शादी नहीं करनी है तो सामान और पैसा वापस कर दीजिए।

पप्पू गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद हमें Police की शरण में जाना पड़ा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker